Surprise Me!

मन की बात Part 1:पुलवामा के शहीदों का बलिदान व्‍यर्थ नहीं जाएगा - पीएम नरेंद्र मोदी

2020-04-25 0 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज 53वीं बार 'मन की बात' (Mann Ki Baat) की. इस साल 'मन की बात' (Mann Ki Baat) का यह दूसरा और पुलवामा हमले के बाद पहला संस्‍करण है. मन की बात की शुरुआते करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने पुलवामा की घटना का जिक्र किया और बोले- भारत माता ने अपने वीर सपूतों को खो दिया. इन पराक्रमी वीरों ने हमारी सुरक्षा में खुद को खपा दिया. पुलवामा के आतंकी हमले में वीर जवानों की शहादत के बाद देशभर में लोगों के मन में आघात और आक्रोश है. शहीदों और उनके परिवारों के प्रति लोगों के मन में संवेदना है. भारत माता की रक्षा में अपने प्राण न्‍यौछावर करने वाले इन सपूतों को मैं नमन करता हूं. यह बलिदान हमारे संकल्‍प को और मजबूत करेगी.

Buy Now on CodeCanyon