Surprise Me!

Khalnayak: 50 से ज्यादा धमाकों को अंजाम देने वाला आतंकी...कौन है डॉक्टर बम

2020-04-25 9 Dailymotion

1993 में मुंबई धमाके का दोषी 68 वर्षीय जलीस अंसारी उर्फ डॉक्‍टर बम पैरोल पर जेल से बाहर आकर लापता हो गया है. मुंबई के अग्रीपाडा थाने के अंतर्गत मोमिनपुर का रहने वाला डॉक्‍टर बम उम्र कैद की सजा काट रहा था. राजस्थान स्थित अजमेर सेंट्रल जेल से डॉक्‍टर बम को 21 दिनों के पैरोल पर रिहा किया गया था. शुक्रवार को उसे जेल प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण करना था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, पैरोल की अवधि के दौरान डॉक्‍टर बम को रोजाना सुबह साढ़े दस बजे से 12 बजे के बीच अग्रीपाडा थाने आकर हाजिरी लगाने को कहा गया था. गुरुवार को वह निर्धारित समय पर नहीं पहुंचा. दोपहर में डॉक्‍टर बम का 35 साल का बेटा जैद अंसारी थाने पहुंचा और पिता के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. जैद के अनुसार, डॉक्‍टर बम नमाज पढ़ने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. जानें आखिर कौन है जलीस अंसारी उर्फ डॉक्‍टर बम :

Buy Now on CodeCanyon