यूपी में बदमाशों के हौसलें पस्ट नहीं हुए है. मुरादाबाद में 7-8 बदमाश एक दुकान में घुसकर दुकानदार के ही सामने लूटपाट की और फिर पुलिस के सामने से फरार हो गए. बदमाश बिना देरी किए दुकान की शटर तोड़ने लगे. विरोध करने पर बदमाशों ने दुकानदार की जमकर पिटाई की. पुलिस ने बदमाशों को घेरा भी लेकिन रायफल ने ऐन मौके पर धोखा दे दिया.
