Surprise Me!

Top 10: इराक में अमेरिका ने फिर की एयर स्ट्राइक, 6 लोगों की मौत

2020-04-25 0 Dailymotion

बगदाद (Baghdad) पर अमेरिका (America) ने लगातार दूसरा हवाई (American Air Strike on Baghdad) हमला किया है. इस हमले में करीब 6 लोगों की मौत हो गई है. अमेरिका ने हश्द कमांडर को निशाना बना कर दूसरा हवाई हमला किया है. न्यूज एजेंसी राउटर के हवाले से ये बात सामने आ रही है कि एयर स्ट्राइक में मिलीशिया काफिले को निशाना बनाकर हवाई बम गिराया जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि अमेरिका ने 3 दिसंबर की तड़के सुबह भी बगदाद एयरपोर्ट पर तीन बम गिराए थे. अमेरिका ने इस हमले में ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया गया था

Buy Now on CodeCanyon