बीते दो महीनों में कश्मीर घाटी में चोटी काटने की 120 से अधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं। चोटी काटने के शक के कारण भीड़ ने पर्यटकों, अनजान लोगों और यहां तक की कुछ मौकों पर सेना के जवानों की भी पिटाई की है। 'चोटी कांड' की पड़ताल में सरकार की असमर्थता को देखते हुए शनिवार को अलगाववादियों का कश्मीर बंद प्रदर्शन चला।
