Surprise Me!

लॉकडाउन ने हजारों बीघा बाड़ी कर दी बर्बाद

2020-04-25 217 Dailymotion

जयपुर। कोरोना के चलते किए गए लॉकडाउन ने हजारों बीघा में की गई बाडी को बर्बाद हो गई है। अप्रेल में तैयार होने वाली सब्जियां बाजार और मंडियों में नहीं पहुंचने से खेतों में ही खराब हो गई है। जयपुर जिले के साथ दौसा जिले में इस समय हजारों बीघा में टिंडे, टमाटर, मिर्च, तरबूज, खरबूज, ककडी, लौकी और कददू आदि सब्जियां खेत से बाहर नहीं निकल पा रही है। जो सब्जियां जैसे—तैसे बाहर जा रही है, उनके खरीददार नहीं मिलने से चारे के भाव में भी नहीं बिक रही है।<br /><br />किसानों की मानें तो दिसम्बर में सब्जियों की बुवाई होती है और अप्रेल में सब्जियों की फसल तैयार हो जाती है, पूरे अप्रेल माह में सीजन होता है, लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते सब्जियां खेतों से बाहर ही नहीं निकली। जिससे लागत भी नहीं निकल पाई है। जो सब्जियां बाहर बेचने जा रहे है, उनके खरीददार नहीं मिलने से किसान गौशालाओं में डालकर आ रहे है। कुछ सब्जियां खेतों में ही खराब हो रही है।

Buy Now on CodeCanyon