haryana-man-traveled-1400-km-on-bicycle-to-meet-sick-mother-during-lockdown<br /><br />चरखी दादरी। करीब तीन महीने पहले मुंबई में एक फिल्म का ऑडिशन देने गया था। कोरोना को लेकर देशभर में लॉकडाउन लगा तो वहीं फंस गया। घर से फोन आया कि मां गंभीर रूप से बीमार है। ऐसे में घर लौटने की काफी कोशिश की लेकिन घर आने का कोई प्रबंध नहीं हुआ। ऐसे में ओएलएक्स से पुरानी साइकिल खरीदकर उसी पर मां से मिलने की चाह में घर की ओर चल दिया। रास्ते में कई समस्याएं सामने आई, बावजूद इसके मां से मिलने का जज्बा लिए आगे बढ़ता गया। आखिरकार कई मुश्किलों से गुजरते हुए 1400 किलोमीटर का सफर तय करते हुए 16वें दिन दादरी पहुंचा।<br /><br />