Surprise Me!

दैनिक कोरोना बुलेटिन - लॉकडाउन का पैंतीसवां दिन (28-April-2020)

2020-04-28 324 Dailymotion

<p>कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 29000 के पार पहुंच चुका है। 6868 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 934 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण जा चुकी है। <br />मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या 2350 के पार पहुंच गई है। और मध्यप्रदेश देश का चौथा सबसे संक्रमित राज्य बन चुका है। अब तक 115 से ज्यादा की मौत हुई है वहीं 350 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। इंदौर में संख्या 1372 तक पहुंच गई है। कुछ रिपोर्ट आना बाकी है। 63 लोगों की मौत भी इंदौर में हो चुकी है। इसके अलावा भोपाल में 430 के करीब आंकड़ा है।<br /><br />उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का असर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में अभी तक2000 के पार केस पॉजिटिव पाए गए हैं। 399 कोरोना पेशेंट डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 33 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है आगरा में हालात खराब है। यहां 380 से ज्यादा के करीब मामले अभी तक सामने आ चुके हैं। अभी तक 11 जनपद कोरोना मुक्त हो चुके थे लेकिन 4 कोरोना मुक्त जनपदों में नए मामले पाए जाने के बाद अब 11 में सिर्फ 7 जनपद कोरोना मुक्त हैं, लखीमपुर-खीरी, शाहजहांपुर, हाँथरस, हरदोई, महराजगंज, बाराबंकी और कौशाम्बी के कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए।</p>

Buy Now on CodeCanyon