Surprise Me!

लॉक डाउन में गजब शादी, दूल्हा अकेले मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचा फेरे लेने

2020-04-28 21 Dailymotion

<p>गरौली। नौगाँव के युवक ने कुछ ऐसा ही किया है पहले से तय तारीख पर युवक अकेले मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचा सात फेरे लेने और उसी मोटरसाइकिल से व्याह लाया दुल्हनिया। मामला नौगाँव का है जहाँ गल्ला मंडी निवासी सुनील अहिरवार की शादी 26 अप्रेल को टीकमगढ़ जिले के ग्राम हिनोता निवासी गीता अहिरवार से होना तय हुआ था । यह शादी लॉक डाउन के पहले ही तय हो चुकी थी विवाह के पहले की रस्म और रितिवाज भी हो चुके थे लेकिन शादी की तारीख के चलते लॉक डाउन नही हटा। वही सुनील का कहना है कि इसके बाद शादी का मुहूर्त 3 साल तक नही था। दूल्हे ने बाकायदा शासन से परमिशन लेकर तय तिथि पर सज धज कर सेहरा बांध कर बिना गाजे बाजे और बारात के टीकमगढ़ जिले के हिनोता गांव पहुंचे और गीता से शादी रचाई और शादी कर 27 अप्रेल को उसी मोटरसाइकिल पर अपनी जीवन संगिनी को व्याह कर घर ले आये |</p>

Buy Now on CodeCanyon