Surprise Me!

साहब हमे हमारे गाँव पहुँचा दो,40दिन से बोलिया में फंसे अजमेर निवासी

2020-04-28 18 Dailymotion

<p>बोलिया गांव में प्रतिवर्ष चौमुखी महादेव मेले का आयोजन होता है। जिसे लेकर तैयारियां पूरी हो गई थी। पर अचानक लॉक डाउन लगने के कारण मेला केंसल कर दिया गया था। जिसमे अजमेर जिले के ठाटूटी गांव के निवासी फरीद ने बताया कि हम हर बार झूले चकरी लेकर आते है परंतु इस बार यही फस गए है। हमारे साथ 44 लोग है। अब हमारे पास राशन भी नही है जिसके सहारे ओर यहा रुक सके। वही बाबु खां ने बताया कि हमने इस बारे में ग्राम पंचायत व मेला समिति अध्यक्ष को कई अवगत कराया है परंतु अभी तक हमे 1 महीना 10 दिन हो गए है । ग्राम पंचायत द्वारा हमे 2 बार राशन दिया गया है। हमारे द्वारा समय समय पर इनको राशन व जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया है व इनकी परमिशन के लिए भी हम पूरी कोशिश कर रहे है जल्द ही परमिशन मिल जायेगी- महेश पाण्डे (सचिव ग्राम पंचायत बोलिया) कैलाश चंद्र ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी गरोठ ने बताया कि मेला आयोजन करने वाले 43 लोगों का मेडिकल करवा कर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश अनुसार राज्य के मजदूर एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए व्यवस्था की गई है उसके तहत 43 व्यक्तियों को अजमेर छोड़ने की व्यवस्था की जा रही है यथाशीघ्र इनके घर पहुंचा दिया जाएगा।</p>

Buy Now on CodeCanyon