Surprise Me!

पुलिस प्रशासन की टीम पर पथराव

2020-04-28 0 Dailymotion

<p>रामपुर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जॉइंट मजिस्ट्रेट टांडा,एसएचओ टांडा,चौकी इंचार्ज टांडा मय फोर्स के लोक डाउन का पालन करवाने के लिए मेन दढ़ियाल की गलियों मे पैदल भर्मण पर थे। 2 लोग मोटर साईकिल पर थे उनको पुलिस ने रोका कहा कि आप लोक डाउन का उलंघन कर रहे है।इसी बीच पीछे से लोग आ गए और उन्होंने हाथा पाई करके भागा दिया।बाद में महिलाओं ने सड़क पर अवरोध किया।सरकारी कार्य मे भी बाधा डाली गई।इन पर सख्त करवाही कि जा रही है।इनमे कोई घायल नही हुआ है।</p>

Buy Now on CodeCanyon