Surprise Me!

Sports: राजकोट में खेला जा रहा दूसरा टी-20 मैच, क्या इस बार मिलेगी भारत को जीत

2020-04-28 1 Dailymotion

भारत और बांग्लादेश के बीच राजकोट में आज दूसरा टी-20 मैच चल रहा है. भारत ने अपनी पिछली गलती से सीख लेते हुए दूसरे मैच में पहली बॉलिंग करने का फैसला किया. टीम इंडिया में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. जबकि रोहित शर्मा ने कहा है कि हमारा टीम अच्छा खेली थी, केवल एक- दो मिस्टेक थी. रोहित शर्मा को इस मैच में इपैंक्टफुल खेलना होगा. ऋषभ पंत जिस तरह से पहले मैच में DRS को लेकर कंन्फ्यूज नजर आए थे, वहां श्रषभ पंत को अपने आप को रेक्टिफाई करना होगा.

Buy Now on CodeCanyon