Surprise Me!

MPCG Chhath: छठ पर्व के तीसरे दिन आज महिलाएं देंगी डूबते सूरज को अर्घ्य, घाटों पर की गई खास तैयारियां

2020-04-28 24 Dailymotion

देश भर में आस्था का महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. आज व्रती महिलाएं डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देंगी. छठ में खरना के बाद आज सूर्य देवता संध्या में अर्घ्य देने की तैयारी की जा रही है. व्रत के दूसरे दिन खरना की पूजा की गई जिसमें व्रतियों नें निर्जला व्रत रखा और रात को गुड़ चावल और फल-फूल से खरना की पूजा की गई.

Buy Now on CodeCanyon