Surprise Me!

Covid-19 के बीच दिहाड़ी मजदूरों से कम मानदेय पर काम कर रहे UP के इंटर्न डॉक्टरों का दर्द।Quint Hindi

2020-04-28 3,455 Dailymotion

#Coronavirus के इस दौर में हम सब लॉकडाउन में हैं. सामने से जो इस महामारी का मुकाबले कर रहे है वो हैं डॉक्टर, नर्स और पूरी मेडिकल टीम, जिन्हें वॉरियर्स का नाम भी दिया जा रहा है, तारीफे हो रही हैं, गाने वीडियोज बनाए जा रहे हैं. अब दूसरा पहलू है यूपी के ये इंटर्न डॉक्टर्स. जो कह रहे हैं इमरजेंसी ड्यूटी तो ये 10-10, 12 -12 घंटे की कर रहे हैं, लेकिन वेतन के नाम पर इन्हें हर रोज के 250 ही मिलते हैं. अब आप सोचिए कि इन डॉक्टरों ने सालों खपाकर लोगों की सेवा करने का पेशा चुना है क्या ये सैलरी इनके लिए जाएज है. ये चाहते हैं कि यूपी की सरकार इनकी बात सुने और स्टाइपेंड को बढ़ाया जाए. जरा इनकी बात सुनिए.<br />#MbbsInterShip #Doctors #AbhayKumarSingh

Buy Now on CodeCanyon