Surprise Me!

रतलाम- Lockdown में सैलाना से कांग्रेस विधायक हर्ष गहलोत Cricket खेलते दिखे

2020-04-29 22 Dailymotion

<p>लॉकडाउन में रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा से कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गहलोत "गुड्डू" का गैरजिम्मेदाराना रवैया सामने आया है। आदिवासी क्षेत्र के विधायक कुंडा इलाके में मास्क बांटने निकले थे, यहाँ इन्होंने कुछ बच्चों को क्रिकेट खेलते पाया। कोरोना संकटकाल में जहां सोशल डिस्टेंसिंग के प्रचार-प्रसार पर जोर है लेकिन विधायक इस विषय पर बच्चों को समझाने व खेल रुकवाने की वजाय खुद उनके खेल में शामिल हो गये। विधायक के इस व्यवहार की जितनी आलोचना की जाये कम है। एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के नाते उन्हें बच्चों को समझा के खेलने से रोकना था न की गेंद और बल्ले पे हाथ आजमाना था।</p>

Buy Now on CodeCanyon