Surprise Me!

वार्डों में विशेष सफाई अभियान शुरू

2020-04-29 0 Dailymotion

<p>रामपुर के बिलासपुर में कोरोना वायरस का विश्वभर में कहर जारी है,और इस महामारी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे पालिका के सफाई योद्धा दिन-रात नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर है।नगर के प्रत्येक वार्डों में विशेष सफाई अभियान जारी हैऔर कीटनाशक से लेकर सैनिटाइजर का भी छिड़काव हो रहा है,जिससे इस महामारी से निजात मिल सके।दरसल मामला नगरपालिका के वार्ड-4 का है जहां मोहल्लेवासियों की शिकायत थी कि यहां देशभर में फैली इस महामारी के चलते भी सफाई-व्यवस्था चमराई हुई है।इसको लेकर पालिका प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए पूरे वार्ड में सफाई-व्यवस्था से लेकर कीटनाशक आदि सैनिटाइजर का छिड़काव शुरू करा दिया है।जिससे मोहल्लेवासियों ने राहत कि सांस ली।मौके पर मिलें सफाई नायक कैलाश ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते शासन के निर्देश पर पालिका के प्रत्येक वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।</p>

Buy Now on CodeCanyon