Surprise Me!

मौलाना साद का समर्थन करते-करते होने लगा देश का विरोध

2020-04-29 207 Dailymotion

मौलाना साद की कई लोग वाकलत कर रहे हैं. इनमें से एक जफरुल इस्लाम भी हैं. जफरुल इस्लाम दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हैं. उन्हें न अपने पद की गरिमा है और न ही इस देश के इज्जत की फिक्र. हाल ही में जफरुल इस्लाम ने एक पोस्ट लिखा जिसे पढ़कर ऐसा लगता है जैसे अब अरब देश भारत के मुसलमानों के हितैषी बनेंगे. ऐसा लग रहा है कि जैसे जफरुल इस्लाम मौलाना साद का समर्थन करते करते अब भारत का खुल कर विरोध करने लगे हैं.

Buy Now on CodeCanyon