Surprise Me!

Khabar Cut to Cut: देखिए दंगे में मौत का सामान बनाने की फैक्ट्री

2020-04-29 2 Dailymotion

दिल्ली हिंसा Delhi Violence के आरोपी आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन Tahir Hussain के घर को सील कर दिया गया है. आपको बता दें कि आप पार्षद ताहिर हुसैन Tahir Hussain के घर की छत पर पेट्रोल बम और गुलेल पाए गए थे, जिसके बाद उसे दिल्ली हिंसा Delhi Violence का मास्टर माइंड होने का आरोप लगाया जा रहा है. आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली में हिंसा हो रही है इस हिंसा में अब तक कुल 34 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 200 से भी ज्यादा लोग इस हिंसा में घायल हो गए हैं. दिल्ली हिंसा में मारे गए इंटेलिजेंस ब्यूरो IB के कर्मचारी अंकित शर्मा के परिजनों ने भी आप पार्षद ताहिर हुसैन पर हत्या करने का आरोप लगाया है. हालांकि ताहिर हुसैन ने बयान ने खुद को निर्दोष बताया है और कहा है कि इस मामले में पूरी जांच होनी चाहिए<br />#Delhiviolence #CAAprotest #tahirhussain&nbsp

Buy Now on CodeCanyon