Surprise Me!

Delhi: कांग्रेस अब पहले जैसी नहीं रही- ज्योतिरादित्य सिंधिया

2020-04-29 572 Dailymotion

बीजेपी ज्‍वाइन करने के बाद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा, व्‍यक्‍ति के जीवन में कई बार ऐसे मोड़ आते हैं, जो जीवन बदलकर रख देते हैं. मेरे जीवन में ऐसे दो दिन आए. 30 सितंबर 2001 को मैंने अपने पूज्‍य पिताजी को खोया. यह जीवन बदलने का दिवस था और उसी के साथ दूसरी तारीख 10 मार्च 2020 को जीवन में नई परिकल्‍पना और नया मोड़ का सामना करके मैंने एक फैसला किया. मैंने सदैव माना कि हमारा लक्ष्य इस भारत में जनसेवा होना चाहिए. और राजनीति केवल उस लक्ष्य की पूर्ति करने का एक माध्‍यम होना चाहिए. उससे अधिक कुछ नहीं. प्राण प्रण के साथ मैंने जनता की सेवा की. फिर भी मन व्‍यथित है. आज जो हालात पैदा हुए हैं, जनसेवा के लक्ष्य की पूर्ति उस संगठन के माध्‍यम से नहीं हो पा रही थी. अभी जो हालात कांग्रेस की है,<br />#JyotiradityaScindia #BJP #JPnadda

Buy Now on CodeCanyon