Surprise Me!

Yes Bank: Yes Bank को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने

2020-04-29 6 Dailymotion

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि यस बैंक (Yes Bank) की समस्या सिर्फ उससे जुड़ी है, यह पूरे बैंकिंग क्षेत्र की समस्या नहीं है. कुमार यह बात रिजर्व बैंक के बृहस्पतिवार को यस बैंक पर रोक लगाने के अगले दिन कही. केंद्रीय बैंक ने निजी क्षेत्र के देश के चौथे सबसे बड़े बैंक यस बैंक के नया कर्ज बांटने, कर्ज पुनर्गठित करने और निवेश करने पर रोक के साथ-साथ उसके निदेशक मंडल को भी तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया. इसके अलावा बैंक के ग्राहकों पर 50,000 रुपये मासिक तक निकासी करने की पाबंदी लगायी है<br />#YesBank #NirmalaSitharaman #PChidambaram

Buy Now on CodeCanyon