Surprise Me!

गुजरात: अहमदाबाद - YES Bank के बाहर लगी खाताधारकों की लंबी लाइनें

2020-04-29 12 Dailymotion

रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने यस बैंक (Yes Bank) से पैसा निकालने की लिमिट को तय कर दिया है. रिजर्व बैंक के इस आदेश के तहत 3 अप्रैल तक यस बैंक के ग्राहक 1 महीने में यस बैंक से 50 हजार से ज़्यादा की रकम नहीं निकाल सकते हैं. बता दें कि करीब 6 महीने पहले PMC बैंक के ऊपर RBI ने ऐसी ही सख्ती दिखाई थी. गौरतलब है कि 16 साल बाद किसी बड़े बैंक पर RBI की सख्ती दिखाई पड़ रही है. 2004 में ग्लोबल ट्रस्ट बैंक पर रिजर्व बैंक ने पाबंदी लगाई थी. <br />#Gujrat #YesBank #SBI

Buy Now on CodeCanyon