Surprise Me!

Khoj Khabar : कपिल मिश्रा पर एक्शन क्यों नहीं ले रही पुलिस : तबस्सुम नाज

2020-04-29 4 Dailymotion

सीएए का विरोध करने वाली तबस्सुम नाज ने कहा है कि आखिर पुलिस कपिल मिश्रा पर एक्शन क्यों नहीं ले रही है. हालांकि उनसे उस भड़काऊ भाषण को लेकर सवाल पूछा गया था जिसमें हिंदुस्तान की गली-गली में खून बहने की बात कही गई थी. लेकिन वह उस सवाल के जवाब की जगह कपिल मिश्रा का मामला उठाती दिखीं. आप भी देखिए.

Buy Now on CodeCanyon