Surprise Me!

Nirbhaya Case: फिर टली निर्भया के दोषियों की फांसी, अगले आदेश तक लगी फांसी पर रोक

2020-04-29 0 Dailymotion

दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले में सभी चार दोषियों की फांसी की सजा को अगले आदेश तक के लिए टाल दिया है. अदालत ने कहा कि दोषियों में से एक पवन गुप्ता की दया याचिका के रूप में मामला भारत के राष्ट्रपति के समक्ष लंबित है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेन्द्र राणा ने कहा कि दोषी पवन कुमार गुप्ता की दया याचिका के लंबित निपटान को फांसी की सजा नहीं दी जा सकती.<br />#nirbhayacase #patialacourtjudgement #convictshangingstop

Buy Now on CodeCanyon