Surprise Me!

Balrampur- धूप में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों को देख पसीजा नन्हीं रिया का दिल, बैठनें को दीं कुर्सियां, कराया चाय-नाश्ता, अब हर दिन रखती है ख्याल

2020-04-30 111 Dailymotion

रामानुजगंज. वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के बाद जहां अंतरराज्यीय बेरियर को सील कर दिया गया है। वहीं झारखंड सरहद से लगे कन्हर एनिकट को भी सील कर यहां पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। यहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों को 7 वर्षीय बालिका द्वारा प्रतिदिन जहां बैठने के लिए कुर्सी दी जाती है, वहीं चाय नाश्ता भी कराया जाता है। इतनी छोटी उम्र में 7 वर्षीय रिया द्वारा जवानों के लिए सेवा का यह भाव नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Buy Now on CodeCanyon