watch-video-of-congress-corporator-badruddin-sheikh-who-died-due-to-covid-19-infection<br /><br />अहमदाबाद। गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बदरुद्दीन शेख कोरोना वायरस के कारण जान गंवा बैठे। वह 68 साल के थे। उनकी लाश को 28 अप्रेल की रात 2 बजे कब्रिस्तान में दफनाया गया। जनाजे में पीपीई किट पहनकर परिवार के 12 सदस्यों को शामिल होने दिया गया। अब बदरुद्दीन शेख का आखिरी वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह कोरोना के संक्रमण को लेकर चेतावनी देते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा था- अगर यह वायरस फैल गया तो इसे रोकना मुश्किल होगा।<br /><br />