Surprise Me!

पॉजिटिव के सम्पर्क में आए संदिग्धों के दोबारा भेजे सैम्पल

2020-04-30 484 Dailymotion

राजसमंद. गत दिनों नाथद्वारा क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव आए मरीज के सम्पर्क में आने वाले संदिग्धों सहित ४६ लोगों के बुधवार को दूसरा सैम्पल भेजा गया है। जबकि मंगलवार और बुधवार को मुंबई, पाली, एमपी और जोधपुर से आए लोगों के भी स्वाब लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। राजसमंद के राजकीय आरके जिला चिकित्सालय में कुल २९ तथा नाथद्वारा के सामान्य चिकित्सालय में २८ सैम्पल भेजे गए हैं। जबकि मंगलवार को भेजे गए सभी सैम्पलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि नाथद्वारा करोली के पॉजिटिव युवक के साथ आए चारभुजा क्षेत्र के चारों युवकों के बुधवार को रिपीट सैम्पल लिए गए।

Buy Now on CodeCanyon