Surprise Me!

सांसद ने बैठक लेकर जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम राहत संबंधी जानकारी ली

2020-04-30 26 Dailymotion

<p>आगर मालवा- देवास शाजापुर सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी व राजगढ़ सांसद रोड़मल नागर ने कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक लेकर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों एवं गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर संजय कुमार द्वारा पाॅवर प्वाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले में वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए किए एहतियाति उपाय एवं राहत कार्याें की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सांसद ने वायरस की रोकथाम के लिए अब तक की कार्यवाही को संतोशजनक बताया। साथ ही आगे भी वायरस को लेकर जरूरी एहतियाति बरत ने को कहा। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह जिला पंचायत सीईओ अंजलि जोसेफ डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडे सीएचएमओ विजय सिंह पूर्व विधायक रेखा रत्नाकर,दिलीप सकलेचा, कैलाश कुम्भकार, दिनेश परमार सहित जनप्रतिनितिधिगण संबंधित अधिकारी मौजुद रहे। </p>

Buy Now on CodeCanyon