<p>सत्ताधारी लोगों के परिजनों को सत्ता का मद अक्सर हो ही जाता है जिससे व्यवस्था को परेशानी होती है। ऐसा ही मामला आज ग्वालियर से सामने आया। सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के पुत्र रिपुदमन सिंह तोमर को पुलिस ने बिना मास्क बाहर निकलने पर रोक लिया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर पूर्व मंत्री के पुत्र ने अपनी धौस दिखाते हुये, कर्मियों को धमकाते हुये दिखें। जिसके बाद पुलिसकर्मी माफी मांगते दिखें। रिपुदमन सिंह ने पुलिस वालों को यह भी बोला - सिपाही को बंगले पर बुलाओ जिसने हमको रोका है। रिपुदमन सिंह विदेश में पड़ते हैं। उल्लेखनीय है कि शासन बार-बार कह रहा है कि घर से बाहर निकलने पर मास्क पहन कर निकले, जिसका पुलिस सख्ती से पालन करवा रही है। ऐसे में जनप्रतिनिधि के पुत्र को रोक के पुलिसकर्मियों ने कौनसी गलती कर दी ? कोरोना संकटकाल में जनप्रतिनिधियों तथा उनके परिजनों को सम्वेदनशीलता दिखानी चाहिए, संवेदनहीनता नहीं।</p>
