<p>झांसी इलाइट चौराहे पर राष्ट्रीय सेवा योजना ( NSS ) के बच्चों ने अपने अपने घर पर कॉटन के कपड़े से मास्क तैयार कर जरूरतमंदों को मास्क बाटे । इन्होंने बताया कोविड 19 वायरस के चलते लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन एवं मास्क लगाने के लिए जागरूक कर रहे हैं, बच्चों ने बताया यहां से ड्यूटी कर अपने घर जाकर रोज शाम को हमारी टीम का हर एक सदस्य 5 मास्क तैयार कर लाता है और जरूरतमंद व्यक्तियों को पहनाते है। </p>
