<p>इरफ़ान की जुदाई का दर्द अभी जारी ही था कि 80 के दशक के सर्वप्रिय स्टार ऋषि कपूर के जाने की ख़बर आ गई। सॉंग ऑफ़ द डे में उन्हें याद इसलिए भी करना ज़रूरी ही क्योंकि उनकी हर फिल्म में म्यूज़िक की अपनी अहमियत थी।</p> <br /><p>जानेमाने कलाकार पवन भाटिया लेकर आए हैं ऋषि कपूर पर फिल्माया गया एक ख़ूबसूरत नग़मा उनकी सुपर म्यूज़िकल हिट कर्ज़ से। बुलेटिन और आपकी ओर से गुडबाय ऋषिजी।</p>