Surprise Me!

सुल्तानपुर: पत्रकारो ने किया कोरोना वारियर्स का स्वागत

2020-05-01 15 Dailymotion

<p>कोरोना वारियर्स की कतार में शामिल डाक्टर्स, पुलिस कर्मी और सफाई कर्मियों के स्वागत की खबरे तो आप लगातार देख-पढ़ और सुन रहे हैं। हर जगह पब्लिक इनके सम्मान में स्वागत और पुष्प वर्षा कर रही है। लेकिन यूपी के सुल्तानपुर में कोरोना वारियर्स का स्वागत ग्रामीण आंचल के कलमकारो ने फूलों की वर्षा करते हुए उनका स्वागत किया। पूरे प्रदेश में ये पहली खबर है। कोविड-19 कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचाव को लेकर लागू लाकडाउन में जिले की सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार जरूरतमन्दों की सेवा में दिन रात लगे हुए हैं। गरीबों को दो वक्त की रोटी मिल सके इसके लिए वह पात्रों का चयन कर खुद नमो राशन किट लेकर उनके दरवाजे पर पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में जयसिंहपुर के एसडीएम राम अवतार व सीओ दलवीर सिंह दो कन्टेन्टमेंट जोन फरीदीपुर व ढेमा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। जनप्रतिनिधि व अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सर्कल न्यूज़ के रिपोर्टर की अगुवाई में बुधवार को बरौंसा चौराहे पर ग्रामीणांचल के पत्रकारों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए कोरोना योद्धाओं पर फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत सीओ जयसिंहपुर, सांसद प्रतिनिधि व एसडीएम ने पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया। यहां सीओ ने पत्रकारों के सहयोग की सराहना करते हुए उन्हें कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बराबर का भागीदार बताया।</p>

Buy Now on CodeCanyon