Surprise Me!

रतलाम रेंज डीआईजी रुचि वर्धन का मंदसौर दौरा, ली बैठक

2020-05-01 40 Dailymotion

<p>आज मंदसौर जिले में रतलाम रेंज के डीआईजी रुचि वर्धन का दौरा हुआ जिन्होंने बैठक ली बैठक में रतलाम रेंज की डीआईजी रुचि वर्धन मिश्रा द्वारा बताया गया कि लाकडाउन समय में पुलिस व्यवस्था चारो तरह मुस्तैद से काम करेगी। इस सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारियों से विचार-विमर्श कर लिया गया है। साथ ही मंदसौर जिले की जनता से अपील करते हुए बताया कि वर्तमान में मंदसौर जिले की हालत कंट्रोल में है लेकिन जिस प्रकार से जो केस सामने आए हैं हमें सतर्क रहना चाहिए आप घर में रहें सुरक्षित रहें प्रशासन का सहयोग करें।</p>

Buy Now on CodeCanyon