<p>आगर मालवा में पुलिस का मानवीय स्वरुप देखने को मिला। जहां पुलिस ने शहर में घूम रहे एक विक्षिप्त को स्वच्छ करने के लिए खुद उसकी हजामत बनाई। नहला- धुला कर स्वच्छ किया। पुलिसकर्मी के द्वारा बकायदा सुरक्षा का ध्यान रखते हुए हाथों में ग्लब्ज भी पहने गए।</p>
