Surprise Me!

बैंक लूटकांड का आरोपी डेढ़ लाख का इनामी पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया

2020-05-02 20 Dailymotion

अम्बेडकर नगर। गोलियों की तड़तड़ाहट से अम्बेडकर नगर जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र का हाइवे के किनारे के एक गांव में सनसनी फैल गई। जानकारी होने पर पता चला कि <br /> रात लगभग साढ़े आठ बजे हाइवे के किनारे पुलिस और बदमाशो से मुठभेड़ में गोली चल रही है, जिसमे गोली लगने से घायल डेढ़ लाख ईनामिया , कई बैंक डकैतियों में वांछित बदमाश व उसके एक अन्य साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ,इस मुठभेड़ में टाण्डा कोतवाल संजय पांडेय भी गोली लगने से घायल हो गए। मौके से पुलिस को एक पिस्टल और कई खोखे व पिस्टल में कुछ जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। <br /> मामला अम्बेडकरनगर जिले के टाण्डा कोतवाली क्षेत्र का है , देर रात्रि मुखबिर की सूचना पर भाग रहे बदमाशो का पीछा कर रही टाण्डा पुलिस और और कुछ बदमाशों में टाण्डा बसखारी हाइवे के पास जमकर मुठभेड़ हो गयी, जिसमे एक बदमाश को गोली लगी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान लइक के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक लखनऊ कानपुर व टांडा में बैंक लूट का शातिर अभियुक्त व डेढ़ लाख रुपये का इनामिया लईक वर्ष 2005 से वांछित चल रहा था , पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है जिसको 2 गोलियां लगी है , जिसके कब्जे से1 पिस्टल ,मोटरसाइकिल तथा करीब 20 लाख रुपये बरामद हुए ,मुठभेड़ में उसका साथी कलीम भी पकड़ा गया है , मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक टांडा भी घायल है,अभी पूछताछ व अन्य आवश्यक कार्यवाही जारी है,सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस घटना को बड़ी कामयाबी के रूप में देख रही है। <br /> पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मुठभेड़ में डेढ़ लाख के ईनामिया को गिरफ्तार किया गया है ,यह 7 महीने पहले ICICI बैंक टाण्डा में हुए 40 लाख के बैंक लूट में भी शामिल था ,इसके पास से 20 लाख रुपया बरामद हुआ है। वही उप पुलिस अधीक्षक अमर बहादुर ने घटना स्थल पर बताया कि हाइवे पर चेकिंग के दौरान पल्सर गाड़ी से दी युवक को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वे लोग भागने लगे और हाइवे से उतर कर खेतों की तरफ भागे। पुलिस ने जब ललकारा तो मोटर साइकिल फेंक कर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग हुई जिसमें इनामी बदमाश लईक को पैर और कंधे में गोली लगी है।

Buy Now on CodeCanyon