Surprise Me!

सीआईएससीई ने दी बची परीक्षाओं और रिजल्ट की जानकारी

2020-05-02 139 Dailymotion

<br />— लॉकडाउन के बाद होंगी परीक्षाएं<br />— शनिवार, रविवार को भी होंगी परीक्षाएं <br />जयपुर। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई ) 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईएससी) की बची परीक्षाओं की तारीख लॉकडाउन के खत्म होने के बाद घोषित करेगा। हालांकि बाकी रह गई परीक्षाओं को जल्द पूरा करवाने के लिए लॉकडाउन के बाद ये परीक्षाएं शनिवार व रविवार को भी होंगी। बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद 6 से 8 दिन बाद अपना परिणाम जारी कर ​देगा। परीक्षा की डेटशीट सभी स्कूलों को सीआईएससीई के करियर पोर्टल और ईमेल पर भेजी जाएगी। साथ ही इसे काउंसिल की बेवसाइट (cisce.org) पर भी जारी किया जाएगा।<br /><br /> सीआईएससीई के सचिव गैरी अराथून ने बताया कि बोर्ड शेष रह गईं परीक्षा की नई तिथियां परीक्षा शुरू होने के 6 से 8 दिन पहले सूचना देगा, जिससे स्कूल और विद्यार्थी परीक्षा के लिए तैयार हों। 10वीं कक्षा के 6 विषयों और 12वीं कक्षा के 8 विषयों की परीक्षाएं अभी होनी हैं। <br /><br />नोटिस में सीआईएससीई ने बताया कि बोर्ड आईसीएसई (10वीं) व आईएससी (12वीं) के बचे हुए सभी पेपर्स की परीक्षा लेगा। <br />आईसीएसई 2020 के बचे पेपर्स- ज्योग्राफी, एचसीजी पेपर 2, बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स ग्रुप 3 इलेक्टिव, हिंदी व आर्ट पेपर 4 होंगे। इसी तरह आईएससी 2020 के बचे पेपर्स - बायोलॉजी पेपर 1, बिजनेस स्टडीज, ज्योग्राफी, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, होम साइंस पेपर 1, इलेक्टिव इंग्लिश व आर्ट पेपर 5 होंगे।

Buy Now on CodeCanyon