Surprise Me!

IIT कानपुर द्वारा सस्ता N-95 मास्क पर शोध, वित्त पोषण की मिली मंजूरी

2020-05-02 5 Dailymotion

<p>अपने नैनो मिशन के तहत विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) ने नए, उन्नत, सस्ती और पुन: प्रयोज्य N95 और N99 मास्क के विकास के लिए आई.आई.टी कानपुर को वित्त पोषण की मंजूरी दे दी है, जो निश्चित रूप से कोरोना वायरस महामारी की जाँच करने के लिए भारत देश की लड़ाई को मजबूत करेगा। आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र डॉ. संदीप पाटिल द्वारा केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. शिवकुमार और रसायन विज्ञान विभाग से प्रो. थिरुवंचेरिल जी. गोपकुमार और प्रो. राजा अंगमुथु उन्नत एंटीवायरल और जीवाणुरोधी सस्ती पुन: प्रयोज्य मास्क के उत्पादन पर काम कर रहे हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon