madhya-pradesh-constable-distributed-rs-500-500-to-laborers-on-rajasthan-border<br /><br />रतलाम। मध्य प्रदेश में एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को पांच-पांच सौ रुपए बांटने का मामला सामने आया है। हुआ यूं कि मध्य प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर फंसे मजदूरों को लेने के लिए पुलिस प्रशासन ने रतलाम पुलिस लाइन से एक आरक्षक घनश्याम दंड़िग को भेजा था। जब उसने मजदूरों की हालत देखी तो इतना द्रवित हो गया और दोस्त से पैसे लेकर हर मजदूर को 500-500 बांट दिए ताकि मजदूर घर पहुंचकर एक दो दिन के खाने का इंतजाम कर सकें।<br /><br />