इस वक्त पूरा देश कोरोना से परेशान है। कोविड-19 विश्व में कहर बरपा रहा है। कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग जैसे तरीकों को अपनाया जा रहा है ताकि इस वायरस से छुटकारा पाया जा सके। वहीं वैज्ञानिक और शोधकर्ता कोरोना के इलाज के लिए दवाएं बनाने में लगे हुए हैं और अलग-अलग तरीकों से कोरोना संक्रमण से निजात पाने के लिए अपना काम कर रहे हैं। <br /> <br />इन्हीं सबके बीच प्लाज्मा थैरेपी के जरिए एक उम्मीद नजर आ रही है। विदेशों के बाद अब भारत इस तकनीक से कोरोना को मात देने के लिए अपने प्रयास करने में जुट गया है जिसे कंवलसेंट प्लाज्मा थैरेपी (convalescent plasma therapy) कहा जाता है। <br /> <br />लेकिन प्लाज्मा थैरेपी को लेकर इस वक्त कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। यह सिर्फ एक प्रयास है ताकि इस संक्रमण से छुटकारा पाया जा सके। लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं है कि इसके माध्यम से कोरोना का इलाज हो सकता है। <br /> <br />प्लाज्मा थैरेपी आखिर क्या है? इसके फायदे और नुकसान क्या हो सकते हैं? इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमने बात की डॉक्टर आलोक वर्मा (MBBS MD Medicine) से। आइए जानते हैं एक्सपर्ट एड्वाइस।