Surprise Me!

राजस्थान में आज 31 नए पॉजिटिव मरीज मिले

2020-05-03 73 Dailymotion

जयपुर- प्रदेशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज भी 31 नए कोरोना पॉजिटिव मिले वहीं जयपुर में 2 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई । प्रदेशभर में अब-तक 2803 कोरोना मरीज मिले चुके है जबकि 70 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है । आज सुबह जोधपुर 9, जयपुर8 ,उदयपुर 5, चितौड़गढ़ 3, अजमेर, प्रतापगढ़ में 2-2 और डूंगरपुर,कोटा में 1-1 मरीज मिला।<br /> <br />जयपुर में बढ़ रहा मौत का आंकड़ा<br />राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। आज सुबह भी दो और कोरोना मरीजों की मौत हो गई जबकि 8 नए पॉजिटिव मरीज मिले। जयपुर में अब-तक 42 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं 969 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके है ।<br /><br /> <br />जोधपुर 9, और उदयपुर में 5 पॉजिटिव मरीज मिले<br />आज सुबह मिले पॉजिटिव मरीजों में जोधपुर जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले । जिले में अब-तक 614 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है। उदयपुर जिले में आज पांच नए पॉजिटिव मिले । बता दें ये पांचों मरीज उदयपुर के सवीना क्षेत्र में शनिवार को पॉजिटिव आई महिला के परिवार से जुड़े सदस्य है । इन जिलों के अलावा आज सुबह चितौड़गढ़ में 3, अजमेर, प्रतापगढ़ में 2-2 और डूंगरपुर,कोटा में 1-1 मरीज मिला। डूंगरपुर जिले में काब्जा गांव का 25 वर्षीय युवक पॉजिटिव आया है। यह युवक 30 अप्रैल को अहमदाबाद से लौटा था । फिलहाल स्वास्थ्य विभाग युवक की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी जुटाने में लगा है।<br /><br /> <br />114411 लोगों की हुई कोरोना की जांच<br />प्रदेशभर में अब-तक 114411 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हो चुकी है। 114411 लोगों में 2803 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई वहीं 105172 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव जबकि 6436 लोगों की रिपोर्ट अबी नहीं आई है। <br /><br />1273 मरीज हुए रिकवर <br />प्रदेश में मिले पॉजिटिव मरीजों में से 1273 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है जबकि 834 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।<br />

Buy Now on CodeCanyon