सेना के तीनों अंगों के जवान कर रहे हैं कोरोना वॉरियर्स को सलाम। <br />भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर ने दिल्ली के AIIMS के पास फूलों की वर्षा कर चिकित्सा पेशेवरों के प्रति आभार व्यक्त किया। <br />एलएनजेपी, जीटीबी, जीटीबी और राजीव गांधी अस्पताल में भी सेना ने दिया सम्मान भरा पैगाम। <br />मुंबई में सुखोई-30 विमानों ने फ्लाइपास्ट कर कोरोना योद्धाओं को किया सलाम। <br />भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने हैदराबाद में गांधी अस्पताल पर फूल बरसाए। <br />श्रीनगर में डल झील के ऊपर से भारतीय वायुसेना का फ्लाय पास्ट। <br />नेवी की ओर से कोरोना के कर्मवीरों की सलामी दी जा रही है। बंगाल की खाड़ी में INS Jalashwa के जरिए उनका सम्मान किया जा रहा है।