Surprise Me!

अपील के बाद मंडी सचिव ने दिखाई सख्ती,दो पर लगाया जुर्माना

2020-05-03 8 Dailymotion

<p>कोरोना जैसी माहमारी से शहर की जनता को महफूज़ रखने के साथ ही जिला प्रशासन किसान और व्यापारियों के हितों का भी ख्याल रख रहा है। जिसके लिए सब्जी, फल मंडी में व्यापार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जहां मंडी सचिव पंकज शर्मा और चौकी प्रभारी मंडी शोभित कटिहार अपने हमराह से साथ गस्त कर व्यापारियों को कई दफा आपस में दूरी बनाकर काम करने की नसीहत दे रहे थे। लेकिन व्यापारियों ने अपनी मनमानी जारी रखी, जिसके बाद प्रसाशन ने सख्ती बरतते हुए फल मंडी में सोशल डिस्टनसिंग का उलंघन करने वाले दो व्यापारियों पर पांच-पांच हज़ार रुपये का अर्थ दंड लगाया है। मंडी सचिव पंकज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सोशल डिस्टनसिंग का उलंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाए और इसके बाद आढ़तियों का लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देश के बाद अब मंडी में प्रत्येक आढ़त की वीडियोग्राफी कराई जा रही है और जो भी सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करेगा उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। </p>

Buy Now on CodeCanyon