Surprise Me!

41 दिन बाद खुले यहां के बाजार, बैंकों के बाहर लगी भारी भीड़, दुकानों की साफ-सफाई में जुटे दुकानदार

2020-05-04 1,068 Dailymotion

ग्रीन जोन में रहे बूंदी के बाजार सोमवार को 41वें दिन खुल गए हैं। दुकानदार सुबह ही पहुंचकर साफ-सफाई में जुट गए। अधिकतर दुकानें खुल गई है। पेट्रोल पंप पर दुपहिया वाहन पेट्रोल लेने के लिए पहुंचने शुरू हो गए। बाजारों में पुलिस जाप्ता तैनात किया हुआ है। वाहनों से भी लगातार सोशल डिस्टेंस की पालना करने के लिए मुनादी कराई जा रही है। <br /><br />पान और तम्बाकू की गुमटियों को नहीं खोलने दिया है। कचौरी और समौसों की दुकानों पर सिर्फ पेकिंग करके देने की व्यवस्था की जा रही है। दुकानदारों में कोरोना संक्रमण का भय साफ दिखाई पड़ रहा है। ग्राहक दुकान के थड़ी तक नहीं आएं, इसके लिए इंतजाम किए जा रहे है।

Buy Now on CodeCanyon