रविवार को जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारत ने अपने 5 बहादुर जवानों को खो दिया। आतंकियों से लोहा लेने के दौरान भारतीय सेना के <br />दो अफसर समेत 5 जवान शहीद हो गए। हालांकि, उन्होंने दो आतकंवादियों को मौत के घाट उतार दिया।<br />#JammuandKashmir #J&K #Kupwara <br /> एनकाउंटर में शहीद जवानों में कर्नल आशुतोष शर्मा का नाम भी शामिल है, जिनकी अगुआई में भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ कई ऑपरेशनों को अंजाम दिया है और उन्हें सबक सिखाया है।<br />#ArmySearchOperation #colonel <br />सेना के अधिकारियों के मुताबिक, कर्नल आशुतोष शर्मा काफी लंबे समय से गार्ड रेजिमेंट में रहकर घाटी में तैनात थे और वह आतंकवादियों के खिलाफ बहादुरी के लिए दो बार सेना मेडल से सम्मानित किए जा चुके हैं। <br />#AshutoshSharma <br />आतंकियों को सबक सिखाने के लिए वह जाने जाते थे। मुठभेड़ में शहीद सुरक्ष कर्मियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुये लिखा, ' हंदवाड़ा में शहीद हुए हमारे साहसी सैनिकों और रक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। <br />#PMModi #Handwara #RajnathSingh <br />उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. उन्होंने अत्यंत समर्पण के साथ राष्ट्र की सेवा की और हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए अथक परिश्रम किया. उनके परिवारों और दोस्तों के प्रति संवेदना.' रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ---हंदवाड़ा में हमारे सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों का नुकसान बहुत ही दर्दनाक है। उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ अपनी लड़ाई में अनुकरणीय साहस दिखाया और देश की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। हम उनकी बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे।<br />#CMYogiAdityaNath #RajnathSingh <br />मैं उन सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो इस कार्रवाई में नहीं रहे। मेरा दिल उन परिवारों के लिए के साथ है जिन्होंने आज अपने प्रियजनों को <br />खो दिया। भारत इन बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।<br />यूपी सीएम योगी ने कहा कि कर्नल आशुतोष शर्मा के बलिदान को शत-शत नमन। हमें उनकी शहादत पर गर्व है वहीं उन्हें खोने का बेहद दुख भी है।<br />#terrorist #IndianArmy #MajorAnujSood <br /> ईश्वर शहीद के परिजनों को धैर्य प्रदान करें। यूपी सरकार शहीद के परिवार के साथा हर समय खड़ी है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा क्षेत्र के एक गांव में आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर में यूपी के बुलंदशहर के गांव परवाना के रहने वाले कर्नल आशुतोष शर्मा रविवार को शहीद हो गए। कर्नल के शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे गांव और आसपास के इलाके शोक है। लोगों ने उनकी शहादत को सलाम किया है।<br />#DineshSingh #RajeshKumar #SageerPathan<br />यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले कर्नल आशुतोष शर्मा की शहादत को सलाम करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके परिवार को 50 लाख रुपये और परिवार के एक <br />व्यक्ति को नौकरी देने का ऐलान किया है।<br />