Surprise Me!

घर पहुंचाने की मांग करते मजदूरों का गुजरात पुलिस से टकराव, गोले दागकर किए तितर-बितर, VIDEO

2020-05-04 1,023 Dailymotion

watch-video-clash-erupts-between-migrant-workers-and-gujarat-police<br /><br />सूरत। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस 'कोविड-19' के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान अपने घर जाने की मांग करते प्रवासी कामगारों की सूरत में पुलिस से झड़प हो गई। सैकड़ों की तादाद में जुटे लोग पुलिस के समक्ष आ डटे। पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले चलाए। कामगार मांग कर रहे थे कि उन्हें उनके मूल स्थानों पर वापस भेजा जाए। इसी दौरान वे शहर की कॉलोनियों में भीड़ के रूप में एकत्रित होने लगे। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे लोगों की पुलिस से भिड़ंत हुई।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon