Surprise Me!

कुईयां में मिट्टी की ढांग गिरने से 28 वर्षीय युवक की हुई मौत

2020-05-04 4 Dailymotion

<p>रामपुर के शाहबाद के ग्राम पट्टी फैजुल्लाबाद का है जहां चतुरी सिंह का 28 वर्षीय पुत्र उरमान ने मेंथे का एक खेत बटाई पर लिया था जिसमें पानी की समस्या आने पर खेत मालिक के साथ कुईयां खुदवा रहा था। जब उरमान कुईयां के अन्दर ही था तो अचानक मिट्टी की ढांग ऊपर से गिरी और उरमान उसमें दब गया । खेत मालिक वहां से तुरंत फरार हो गया । उरमान का विवाह हुए लगभग 10 वर्ष हो हुए थे और उसके दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं । ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को कॉल की जिस पर पुलिस के साथ-साथ तहसील प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया और जेसीबी से मिट्टी को हटवाया और युवक को बाहर निकाल कर तुरंत एंबुलेंस द्वारा सीएचसी शाहबाद पहुंचाया गया परन्तु चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र त्यागी, नायब तहसीलदार अमरपाल सिंह, कानूनगो सरवन सिंह के साथ-साथ उप निरीक्षक रमेश सिंह मौजूद रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon