Surprise Me!

अमेठी: कांग्रेस कार्यर्ताओं ने मानव सेवा के साथ बन्दरों को चना खिलाकर पेश की मानवत

2020-05-05 10 Dailymotion

<p>अमेठी लॉकडाउन की सिंघल के दिशा निर्देश पर मुसाफिरखाना क्षेत्र में कांग्रेस के सिपाहियो ने जनसेवा के तहत लोगो के प्रति मदद के हाथ बढाने के साथ साथ वानर देवो की भी भोजन खिलाने को लेकर जिम्मेदारी का संकल्प ले रखा। इन्ही सिपाहियो में यूथ कार्यकर्त्ता सुजल अग्रहरि ने अपने साथियो के साथ रविवार को पुनः एक बार फिर बेजुबान बंदरों के प्रति इंसानियत दिखाकर मानवता की मिसाल दी है, युवकों ने कादूनाला पहुंचकर लाकडाउन के दौरान भूखे प्यासे बंदरों को चना आदि खिलाकर मानवता की मिसाल दी है।</p>

Buy Now on CodeCanyon