Surprise Me!

उज्जैन के RD Gardi अस्पताल में लापरवाही का मंजर, गंदगी और पहने हुए PPE किट पड़े मिले

2020-05-05 331 Dailymotion

<p>उज्जैन के RD Gardi मेडिकल कॉलेज में लापरवाही का ख़ौफनाक मंजर देखने को मिला है। अस्पताल से मिले वीडियो में दिखाई दे रहा है की मेडिकल स्टाफ के लिए पीपीई किट बदलने तक के प्रावधान नहीं है। साथ में हॉस्टल में भी गंदगी चारों ओर दिखाई दे रही है। पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं। बाथरूम को दूर की बात है, हाथ धोने के लिए भी पर्याप्त सुविधा नहीं।</p> <br /><p>गौरतलब है की हाल ही में उज्जैन में कोरोना का विस्फोट हुआ है। ज़िले में 184 पॉज़िटिव केस मिले हैं, जिसमें 40 मौत देखने मिली है। इसी के चलते उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्रा का दो दिन पूर्व ही तबादला किया गया और इंदौर निगमायुक्त आशीष सिंह को वह पद दिया गया। अब देखना होगा की इंदौर को देश में तीसरी बार सबसे स्वच्छ शहर बनाने में योगदान देने वाले आशीष सिंह उज्जैन में किस तरह बदलाव ला सकते हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon