Surprise Me!

शाहजहांपुर- 13 साल की नाबालिग किशोरी ने युवक पर लगाया मारपीट और रेप का आरोप

2020-05-06 1 Dailymotion

<p>जनपद शाहजहांपुर के थाना सिधौली क्षेत्र के वछियानी गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां दबंग युवक ने नाबालिग के साथ छेडछाड़ की। पीड़िता की महिला ने बताया कि मेरी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी खेत पर गेहूं की बाली बीनने गांव के दक्षिण सकरिया नाले के पास गई थी। एक झाले पर रहने वाले युवक ने बेटी को पकड़कर खेत में ट्यूबवेल के कमरे के अंदर ले गया और वहां उसके साथ मारपीट डरा धमका कर नाबालिग से रेप का प्रयास किया, वही उसके साथ में छोटे छोटे भाई बहन भी थे जिन्हें उसने कहा कि अगर किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। काफी मुश्किलों के बाद लड़की घर आई, घर आने पर मां को सारी आपबीती दास्तां सुनाई तो मां के पैरों तले से जमीन खिसक गई। महिला ने इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी। पुलिस पूछताछ करने लड़की को कोतवाली ले आई जहां पीड़िता ने बताया कि वह गेंहू की बाली बीनने के लिए वो खेत पर गई थी तभी वहां झाले पर रह रहे युवक ने गलत नजर से देख उसके साथ छेड़छाड़ की और रेप करने का प्रयास किया। </p>

Buy Now on CodeCanyon