Surprise Me!

बकरी और फल भी कोरोना पॉजिटिव

2020-05-06 1 Dailymotion

कोरोना वायरस से सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी शिकार हो रहे हैं। पिछले दिनों यूरोप में शेर, बिल्‍ली और कुत्ते के कोरोना वायरस का शिकार होने की खबर सामने आई थी लेकिन अब कोरोना से बकरी और फल के भी पॉजिटिव होने की खबर आई है। पूर्वी अफ्रीकी देश तंजानिया में बकरी और एक खास तरह का फल पॉपा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि जानकारी सामने आने के बाद वहां के राष्ट्रपति जॉन मागुफुली ने टेस्ट किट पर ही सवाल उठा दिए हैं। राष्‍ट्रपति ने कहा कि टेस्‍ट किट की सही से जांच होनी चाहिए, क्‍योंकि अभी तक दुनिया में कहीं से भी फल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ऐसा कैसे हो सकता है कि पॉपॉ फल और बकरी भी कोरोना पॉजिटिव निकले। जानकारी के मुताबिक तंजानिया में बकरी, पॉपॉ फल और भेड़ का कोरोना वायरस सैंपल लिया गया था, जिसको जांच के लिए लैब में भेजा गया। लैब से जो जानकारी निकलकर सामने आई, उसने सभी को हैरान कर दिया। जांच के बाद बकरी और पॉपॉ फल दोनों ही कोरोना पॉजिटिव निकले, भेड़ की रिपोर्ट नेगेटिव आई।

Buy Now on CodeCanyon