crowd gathered outside the liquor shops on lockdown<br />आज लॉकडाउन 3 ( lockdown 3 ) का तीसरा दिन है। आज भी पहले और दूसरे दिन की तरह शराब ( Sharab ) के शैकीन ठेकों के बाहर खड़े नजर आए। शराब पीने की तलब ऐसी कि ना तपती धूप रोक पाई ना बढ़ें दाम। शराब का हर तलबगार खुसी से लाइनों में खड़ा नजर आया। कहीं-कहीं तो लोग लाइन में घंटों खड़ें होने से बचने के लिए जुगाड़ लगाते भी नजर आए। देखिए तीसरे दिन कैसे शराब की दुकानों ( Liquor shops ) पर उमड़ी भीड़...